-->

आगर न्यूज़

आगर न्यूज़
Illegally operated ghee factory sealedअवैध तरीके संचालित घी की फैक्ट्री को  किया सील

Illegally operated ghee factory sealedअवैध तरीके संचालित घी की फैक्ट्री को किया सील

अवैध तरीके संचालित घी की फैक्ट्री को  किया सील

 अवैध तरीके संचालित घी की फैक्ट्री को  किया सील
 

मध्य प्रदेश :  आगर मालवा 26अक्टूबर। जिले के नागरिकों को त्योहारों  के दौरान गुणवत्तापूर्ण एवं शुद्ध खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में राजस्व, खाद्य सुरक्षा विभाग, नापतौल व पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा निरंतर जिले में गुणवत्ताहीन एवं अमानक स्तर की खाद्य सामग्री के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही। इसी क्रम में शनिवार को एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरवड़े, तहसीलदार श्री आलोक वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री केएल कुंभकार, आनंद चांगोड द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम आवर में अवैध तरीके से संचालित वनस्पति घी फैक्ट्री की मौके पर जांच की गई। 

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई….

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि  आशीष कसेरा आगर द्वारा चैनसिंह के मकान में श्री रामदेव किचन स्पेशल, शिवम किचन स्पेशल, अमुज, हेलो डेयरी आदि नाम से घी की पैकिंग करते हुए पाए गए। उक्त व्यक्ति द्वारा आगर एवं इंदौर रिटेलर के नाम से लिए गए दो लाइसेंस के आधार पर पैकिंग करते हुए पाए गए। मौके पर दल द्वारा 7000 विभिन्न प्रकार की तेल वनस्पति एवं उनका मिश्रण  ( अनुमानित मूल्य 31 लाख 50 हजार रुपए ) तथा घी लगभग 5500 लीटर कीमत 450 प्रति लीटर के भाव से प्रिंट कुल 24 लाख 75 हजार रुपए का जप्त कर परिसर को सील कर जांच में लिया गया

0 Response to "Illegally operated ghee factory sealedअवैध तरीके संचालित घी की फैक्ट्री को किया सील "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article